कुल पृष्ठ दर्शन : 239

You are currently viewing ‘प्रकाशन संस्थान अनुवाद सम्मान’ योजना में मिलेंगे ५१ हजार

‘प्रकाशन संस्थान अनुवाद सम्मान’ योजना में मिलेंगे ५१ हजार

दिल्ली।

साहित्य और संस्कृति के विस्तार में अनुवाद की भूमिका को अस्वीकार नहीं किया जा सकता, परंतु इसकी गुणवत्ता में कुछ कमी आती दिखाई दे रही है। ऐसे में उत्कृष्ट अनुवादों को रेखांकित व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रकाशन संस्थान (नई दिल्ली) ने अनुवाद सम्मान शुरू करने की योजना बनाई है। संस्थान की ओर से हरीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि, ‘प्रकाशन संस्थान अनुवाद सम्मान’ योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष अन्य भाषाओं से हिंदी में अनुवाद करने वाले किसी श्रेष्ठ अनुवादक को ५१ हजार रूपए की सम्मान राशि दी जाएगी। शीघ्र ही निर्णायक मंडल के विचार-विमर्श और निर्णय के उपरांत २०२३ के प्रथम सम्मान की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply