कुल पृष्ठ दर्शन : 39

You are currently viewing प्रकाशन सहायता अनुदान हेतु पाण्डुलिपि आमंत्रित

प्रकाशन सहायता अनुदान हेतु पाण्डुलिपि आमंत्रित

भोपाल (मप्र)।

साहित्य अकादमी (मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मप्र शासन संस्कृति विभाग, भोपाल) द्वारा कैलेण्डर वर्ष २०२२ और २०२३ के कृति पुरस्कार एवं मध्यप्रदेश की ६ बोलियों के पुरस्कार हेतु लेखकों से पुस्तकें आमंत्रित की गई हैं।प्रदेश के लेखकों की प्रथम पाण्डुलिपि अनुदान योजना हेतु भी पाण्डुलिपि आमंत्रित हैं।
यह जानकारी अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने दी। आपके अनुसार अनुदान योजना में प्रदेश के लेखक की मौलिक प्रथम कृति के प्रकाशन के लिए पांडुलिपि प्रकाशन सहायता अनुदान है। यह योजना सामान्य/पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निशक्तजन रचनाकारों के लिए अलग-अलग है। योजना के अंतर्गत अकादमी द्वारा प्रति पांडुलिपि २० हजार का सहायता अनुदान दिया जाएगा। इस अनुदान के लिए
विज्ञापन में दी गई तारीख (१० मई) के अंदर पांडुलिपि की १ प्रति टंकित स्पायरल वाइंडिंग में ही स्वीकार की जाएगी।

पुस्तक अकादमी के सहयोग से प्रकाशित हो रही है, इसलिए आवश्यक है कि अकादमी की गरिमा के अनुकूल पुस्तकों का प्रकाशन होना चाहिए। पाण्डुलिपि जमा करने की अंतिम तारीख १० मई २०२४ है। अकादमी की निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अनुदान देने के मामले में निदेशक (साहित्य अकादमी) का अंतिम निर्णय मान्य होगा।