कुल पृष्ठ दर्शन : 187

You are currently viewing प्रेरणा काव्य यात्रा संग हिंदी पर परिचर्चा में दिए सुझाव

प्रेरणा काव्य यात्रा संग हिंदी पर परिचर्चा में दिए सुझाव

ग्वालियर (मप्र)।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने की दिशा में पूरे देश में कवि गोष्ठी तथा हिंदी पर परिचर्चा की कड़ी में ८ अक्टूबर को बारह बीघा कॉलोनी में गोष्ठी व परिचर्चा आयोजित की गई। इसमें हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के प्रयासों पर गहन विचार- विमर्श हुआ।
इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ व आयोजन के सूत्रधार कवि प्रदीप त्रिपाठी ‘दीप’ रहे। ‘दीप’ ने मुख्य तथा सभी अतिथि कवि-कवियित्रियों का स्वागत किया। अतिथि श्री मिश्रा ने सभा के उद्देश्यों तथा हिंदी की वर्तमान दशा और दिशा पर प्रकाश डाला। कवियित्री श्रीमती माला ‘अज्ञात’, शकुन्तला तोमर, रेखा भदौरिया, वरिष्ठ बच्चू लाल दीक्षित, राज किशोर वाजपेयी और चन्द्र प्रकाश उपाध्याय आदि ने काव्य पाठ किया। सभी ने हिंदी के विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए। मुख्य अतिथि ने कवियों को प्रेरणा प्रवर्तना स्मारिका पत्रिका भेंट की। आभार ‘दीप’ ने व्यक्त किया।