कुल पृष्ठ दर्शन : 1138

You are currently viewing बड़े मुखौटे

बड़े मुखौटे

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

बड़े मुखौटे,
है बदले मनुज-
सच्चे-झूठे से।

तोड़े यकीन,
कैसे बढ़े समाज-
साथ छोड़ के।

मत दो धोखा,
दो पल की जिंदगी-
कैसे चलेगी ?

साथ निभा ले
आनी-जानी साँसें हैं-
हाथ मिला ले।

कुछ ना मिले,
परिणाम है बुरा-
चल प्रगति।

बांटें खुशियाँ,
ऐसे हाथ न छोड़ो-
छोटी दुनिया।

रिश्ते दिल के,
खींचो बड़ी लकीर-
चलो मिल के।

रहे एकता,
कथनी हो करनी-
नीयत साफ।

द्वैष जलाओ,
अच्छाई से जग में-
हाथ मिलाओ।

कपट मिटे,
फैलाओ यूँ मुस्कान-
बुराई घटे।

कड़वी ज़ुबां,
प्रेम भरी गद्दारी-
खा जाते रिश्ते॥

Leave a Reply