कुल पृष्ठ दर्शन : 251

You are currently viewing बाल साहित्यकार नीलू शुक्ला सम्मानित

बाल साहित्यकार नीलू शुक्ला सम्मानित

लोकार्पण….

भोपाल (मप्र)।

पीपुल्स राज्य संग्रहालय में अलंकरण समारोह आयोजित करके बाल साहित्य रचने वाले साहित्यकारों का सम्मान किया गया। बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र (भोपाल) के स्थापना दिवस एवं कृति अलंकरण समारोह के इस मौके पर बाल साहित्य पर कलम चलाने वाले यतीन्द्रनाथ राही, डॉ. राजश्री रावत, अनिता सक्सेना, नीलू शुक्ला, मधुलिका सक्सेना आदि साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र मौर्य रहे। आपने कहा कि बच्चों के मन का निर्माण बाल साहित्य से होता है। साहित्यकार मुकेश वर्मा ने कहा कि बाल साहित्य लिखना सरल कार्य नहीं है। इसके लिए बाल मन में प्रवेश करना पड़ता है। केंद्र के निदेशक महेश सक्सेना ने गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव (पूर्व एसीएस) व विशिष्ट अतिथि हरीश खंडेलवाल ने भी अपनी बात रखते हुए नीलू शुक्ला की पुस्तक ‘अम्मा का झबला’ (बाल कविता संग्रह) का लोकार्पण भी किया।

Leave a Reply