कुल पृष्ठ दर्शन : 240

मस्ती का संगीतमयी मसाला `हॉउसफुल-४`

इदरीस खत्री
इंदौर(मध्यप्रदेश)
*******************************************************


निर्देशक-फरहाद सामजी की इस फिल में अदाकार अक्षय कुमार,रितेश देशमुख,बॉबी देओल,कीर्ति सेनन,कीर्ति खरबंदा,पूजा हेगड़े,राणा दग्गुबाटी,नवाज़ुद्दीन,बोमन ईरानी, चंकी पांडे और जॉनी लीवर हैंl संगीत-गुरू रंधावा तथा तनिष्क बागची ने दिया है,तो इस फिल्म का समय-१४५ मिनट हैl
#फ़िल्म से पहले मुख्तसर चर्चा-
हॉउसफुल के पहले और दूसरे भाग का निर्देशन साज़िद खान ने संभाला थाl तीसरा भाग साजिद और फरहाद ने संभाला था,लेकिन साज़िद मी टू में फंसे थे तो इस फ़िल्म से नाडियाडवाला ने किनारा करना ही उचित समझा और साज़िद के हाथों से सफल श्रृंखला फ़िल्म निकल गईl हॉउसफुल-३ का निर्देशन साज़िद फरहाद ने किया थाl लड़कियों की अदला-बदली तो लगभग हर भाग में देखी गई थी,वही फार्मूला यहां भी जारी हैl खैर,इस बार पुनर्जन्म और भूत का तड़का लगाया गया है,तो भुत वाला फार्मूला गोलमाल अगेन में भी आजमाया जाकर सफल हो चुका हैl यह अक्षय की साल की तीसरी फिल्म हैl पहले केसरी(१५२ करोड़),मिशन मंगल(२०० करोड़ लगभग), रही है तो हाउसफुल-४ से उम्मीद तो २०० करोड़ से अधिक की जा रही हैl फ़िल्म को लगभग ४ हजार पर्दों पर प्रदर्शित किया जा रहा है,और बजट ८५ करोड़ बताया जा रहा हैl
#कहानी-
फ़िल्म २ टुकड़े में चलती है-पहला हिस्सा ६०० साल पहले यानी १४१९ के वक्त की तो दूसरा हिस्सा वर्तमान २०१९ का,लेकिन किरदार वही हैl सभी पुनर्जन्म लेकर केवल पिछले जन्म में,जो प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी थे,वह इस जन्म में आपस में बदल गए हैं तो इस परिस्थिति को लेकर हास्य पैदा किया गया है,साथ ही मूल हास्य अभिनेताओं
का भी पुनर्जन्म निश्चित ही फ़िल्म से बांधता है,लेकिन ये सब हालात फ़िल्म को मुश्किल भी बनाते हैं,जिसे निर्देशक बड़ी सहजता से निकाल ले गए हैं,पर फूहड़ संवाद (पूरे नहीं होते हुए भी) अपना पूरा अर्थ दे रहे थेl खैर,ये प्रेमिका या पत्नी बदलने का फॉर्मूला है तो पुरानाl
#क्यों देखी जाए-
संगीत और गाने हास्य के साथ ही बनाए गए हैं,तो फ़िल्म में कहीं भी ये नहीं लगता कि गाने ठूंस दिए हैंl गाने आपको फ़िल्म के हास्य से हटने नहीं देंगेl
#कमज़ोर कड़ी-
पुनर्जन्म और भूत पर सिनेमा में बहुत सारे प्रयोग हो चुके हैंl कई संवाद किसी-किसी जगह पर स्तरहीन हो जाते हैंl कई जगह हास्य के लिए फूहड़ परिस्थितियों को पैदा किया गया,तो यह भी खलता हैl बॉलीवुड में आप अत्यधिक संजीदा हास्य की उम्मीद लेकर न जाएं,बस फिल्में आपको हँसा कर गुदगुदा देगीl दिमाग को जेब में रख कर ही बॉलीवुड में हास्य फिल्में देखना चाहिए,क्योंकि वेलकम टू सज्जनपुर अब नहीं बन रही और न ही अंगूर या जाने भी दो यारोंl
#शुरूआती बजट-
फ़िल्म में अक्षय के अलावा रितेश,बॉबी के साथ कीर्ति,पूजा,कीर्ति,चंकी पांडे,राणा दग्गुबाती,जानी लिवर सभी बढ़िया काम कर गए हैंl वैसे खुलासा तो ८५ करोड़ का विज्ञापन मिलाकर बताया जा रहा है,लेकिन फ़िल्म देखकर बजट ज्यादा लगा हैl
४ हजार से अधिक परदे मिल रहे हैं,लेकिन दीपावली की लक्ष्मी पूजन के पहले बूम आना मुश्किल होगाl रविवार के बाद फ़िल्म रफ्तार पकड़ लेगी,फिर भी २२ से ३० करोड़ की शुरुआत मिल सकती है। दीपावली पर प्रदर्शन पहले चार दिन में १०० करोड़ पार पहुँचा देगाl फ़िल्म के सभी अधिकार (जिसमें सेटेलाइट-डिजिटल,ओवरसीज के साथ प्रदर्शन अधिकार भी हैं)फ़िल्म की शूट पर ही २०० करोड़ में बिक चुके हैं,जो फॉक्स स्टार ने खरीदे थेl एडवांस बुकिंग पहले ४ दिन की कुल २० करोड़ पार की हो चुकी थीl
#अंत में-
दीपावली देश का सबसे बड़ा त्योहार है,जिस पर फिल्मों का प्रदर्शन भी खासा महत्व रखता हैl अक्षय कुमार हमेशा से स्वस्थ और पारिवारिक मनोरंजन देने के लिए मशहूर भी हैं,साथ ही दीपावली पर्व ५ दिन की छुट्टी लेकर आता है,जिसका सीधा फायदा फिल्मों को मिलता हैl इस फ़िल्म के साथ मेड इन चाइना-राजकुमार राव की,सांड की आँख तापसी पन्नू-भूमि की भी प्रदर्शित हो रही है,लेकिन पहली पसंद मल्टीप्लेक्स,सिंगल स्क्रीन के साथ जनता की भी हॉउसफुल-४ ही रहेगीl इसे ३ सितारे दिए जा सकते हैंl

परिचय : इंदौर शहर के अभिनय जगत में १९९३ से सतत रंगकर्म में इदरीस खत्री सक्रिय हैं,इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग १३० नाटक और १००० से ज्यादा शो में काम किया है। देअविवि के नाट्य दल को बतौर निर्देशक ११ बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में देने के साथ ही लगभग ३५ कार्यशालाएं,१० लघु फिल्म और ३ हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। आप इसी शहर में ही रहकर अभिनय अकादमी संचालित करते हैं,जहाँ प्रशिक्षण देते हैं। करीब दस साल से एक नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं। फिलहाल श्री खत्री मुम्बई के एक प्रोडक्शन हाउस में अभिनय प्रशिक्षक हैंl आप टीवी धारावाहिकों तथा फ़िल्म लेखन में सक्रिय हैंl १९ लघु फिल्मों में अभिनय कर चुके श्री खत्री का निवास इसी शहर में हैl आप वर्तमान में एक दैनिक समाचार-पत्र एवं पोर्टल में फ़िल्म सम्पादक के रूप में कार्यरत हैंl

Leave a Reply