कुल पृष्ठ दर्शन : 180

You are currently viewing महारानी लक्ष्मीबाई एवं छत्रसाल पर हुआ कवि सम्मेलन

महारानी लक्ष्मीबाई एवं छत्रसाल पर हुआ कवि सम्मेलन

टीकमगढ़(मप्र)।

म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ एवं जय बुंदेली साहित्य समूह टीकमगढ़ के बैनर तले महारानी लक्ष्मीबाई एवं महाराजा छत्रसाल पर केन्द्रित आनलाइन आडियो कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। अध्यक्षता डाॅ. प्रो.शरद नारायण खरे (मंडला़) ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि कल्याण दास साहू ‘पोषक’ जबकि विशिष्ट अतिथि परमलाल तिवारी रहे। इस गोष्ठी का संचालन व संयोजन अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया। सरस्वती वंदना से गोष्ठी का शुभारंभ वीरेन्द्र चंसौरिया ने किया। डाॅ. शरद नारायण खरे ने सुनाया-‘अतुलित वीर बल शाली भरा था शौर्य अंतर में,वर नारी लिए पर हौंसला वलिदान उनिज उर में। कि जिसने कह दिया दूंगी नहीं,मैं अपनी अब झांसी। गाथा वीरता कर गूंजती बुंदेला घर-घर में॥’
कवि कल्याण दास ‘पोषक’ सहित कविता नेमा,श्री नामदेव,प्रदीप खरे,परम लाल तिवारी नेे भी सुंदर रचनाएँ प्रस्तुत की। रामानंद पाठक,लखनलाल सोनी,प्रभुदयाल श्रीवास्तव,डी.पी. शुक्ला,मनोज कुमार सोनी आदि ने भी वीर रस से ओत-प्रोत रचनाएँ सुनाकर वीरों को नमन किया। सभी का आभार शोभाराम दांगी ने माना।

Leave a Reply