कुल पृष्ठ दर्शन : 9

You are currently viewing माँ शैलपुत्री

माँ शैलपुत्री

श्रीमती देवंती देवी
धनबाद (झारखंड)
*******************************************

चरण वंदना आपकी हे माता शैलपुत्री,
नमन स्वीकार करिए हे माता शैलपुत्री।

पधारीं हैं माता भक्तों के घर शैलपुत्री,
भक्तों का भाग्य संवारेंगी माॅ॑ शैलपुत्री।

विराजो हे माता, फूलों की सिंहासन में,
उद्धार करो नारी का, जीती है शासन में।

फूल चँवर डोलाऊँगी, आरती उतारूँगी,
मैं शाम-सुबह चरणों में, शीश झुकाऊँगी।

मैं निरबुद्धि हूँ, सेवा-भाव नहीं जानती हूँ,
आप हमारी माता हो, मैं यही मानती हूँ।

जग की रक्षा करने वाली, माता वरदानी,
कष्ट हरो माता, धन वंशजों के महादानी।

धरती पावन हुई, है आपके आगमन से,
दुराचारी भाग गए आपके श्री दर्शन से।

रूखा-सूखा जो कुछ है, कर दिया अर्पण,
तुम्हारी बनाई काया है, कर दिया समर्पण॥

परिचय– श्रीमती देवंती देवी का ताल्लुक वर्तमान में स्थाई रुप से झारखण्ड से है,पर जन्म बिहार राज्य में हुआ है। २ अक्टूबर को संसार में आई धनबाद वासी श्रीमती देवंती देवी को हिन्दी-भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मैट्रिक तक शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय हैं। आपने अनेक गाँवों में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। दहेज प्रथा रोकने के लिए उसके विरोध में जनसंपर्क करते हुए बहुत जगह प्रौढ़ शिक्षा दी। अनेक महिलाओं को शिक्षित कर चुकी देवंती देवी को कविता,दोहा लिखना अति प्रिय है,तो गीत गाना भी अति प्रिय है |