कुल पृष्ठ दर्शन : 150

You are currently viewing मारिशस में हिंदी सम्मानित भाषा- धर्मदेव गंगू

मारिशस में हिंदी सम्मानित भाषा- धर्मदेव गंगू

इंदौर (मप्र)।

मारिशस में हिंदी का बहुत सम्मान है। वहां पर प्राथमिक से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा हिंदी में प्राप्त करने की सुविधा है।
महाराजा रणजीतसिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल साइंसेस में मारिशस के शिक्षाविद धर्मदेव गंगू ने यह बात ‘मारिशस में हिंदी’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में कही। मारिशस के ही श्री राजवीर ने कहा कि, हिंदी भाषा हमें अपने पूर्वजों से जोड़ती है। हमें उनके द्वारा किए गये संघर्ष की याद दिलाती है। अध्यक्ष डॉ. राम श्रीवास्तव व डॉ. इरा बापना ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डॉ. पुष्पेन्द्र दुबे ने किया। आभार डॉ. दीपक शर्मा ने माना।

Leave a Reply