कुल पृष्ठ दर्शन : 1058

You are currently viewing मासिक काव्य संध्या में सुनाई बेहतरीन रचनाएँ

मासिक काव्य संध्या में सुनाई बेहतरीन रचनाएँ

पटना (बिहार)।

शैडो गवर्नमेंट बिहार के तत्वावधान में चौथा इतवार साहित्य समागम के तहत फेजर रोड स्थित हेम प्लाजा में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अनेक कवि-कवियत्रियों ने शिरकत की और शानदार रचनाएँ सुनाई।
इस गोष्ठी की अध्यक्षता सुनील कुमार सिंह ने की। मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने शायर शिवनारायण रहे। करीब ३ घंटे तक कवि-कवियत्रियों ने गीत, ग़ज़ल और एक से बढ़कर एक कविताओं से समां बांध दिया । कवि शिवनारायण ने ‘बेखबर सरकार है और चुप अखबार है’ ग़ज़ल से मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की तो डॉ. अलका वर्मा ने ‘मिलूं तो जल जाऊं मैं, न मिलूं तो जल जाऊं मैं, यह कैसा इश्क़ है’ ग़ज़ल से प्रेमी युगल की बेबसी को बयान किया। कवि सिद्धेश्वर ने ‘तेरे सवालों का जवाब मैं क्या दूं ? अपने जख्म का हिसाब में क्या दूं ?’ ग़ज़ल सुनाई तो सुनील कुमार सिन्हा ने ‘आपको देखकर लोग खुश होते हैं, तो मुझे खुशी होती है।’ सुनाई। डॉ. प्रतिभा रानी, पुष्प रंजन, एकलव्य केसरी और राज प्रिया रानी आदि ने भी अपनी रचनाओं से सराबोर किया। संस्था की संयोजिका संगीता मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन से काव्य संध्या का समापन हुआ।