कुल पृष्ठ दर्शन : 206

You are currently viewing मेरा बसन्त…तुमसे

मेरा बसन्त…तुमसे

देवश्री गोयल
जगदलपुर-बस्तर(छग)
**********************************************

मेरा बसन्त…
तुमसे शुरू…,
तुम्हीं में अंत…
मन में हो जब…,
रीत पतझड़ की…
कैसे लिखूं…,
तुम्हें बसन्त…!

दिन गाये…
राग फागुनी…,
रात कनक…
मंजरी चटके…,
झर-झर…
जूही,चाँदनी…,
तन-मन में…
हैं झरते…!

प्रणय पर्व की…
बेला मधुबनी…,
ऋतुओं का…
मधुमास सजे…,
अवनि से…
अम्बर तक देखो…,
अमराई की…
कलश सजे…!

दहके पलाश सिंदूरी…
मलय बहे…,
मनभावनी…
मोर पपीहा…,
कोयल कूके…
चंद्र किरणों की…,
सेज सजाए…
ऋतु बनी है…,
आज सुहागिनी…!

ऐसे में तुम…
आओ भर दो…,
खुशियों से मेरा मन…
रात चम्पई…,
दिन सुनहरी…
प्रीत का न हो…,
कभी कहीं अंत…!
आये ऐसा…,
सबका बसन्त…!!

परिचय-श्रीमती देवश्री गोयल २३ अक्टूबर १९६७ को कोलकाता (पश्चिम बंगाल)में जन्मी हैं। वर्तमान में जगदलपुर सनसिटी( बस्तर जिला छतीसगढ़)में निवासरत हैं। हिंदी सहित बंगला भाषा भी जानने वाली श्रीमती देवश्री गोयल की शिक्षा-स्नातकोत्तर(हिंदी, अंग्रेजी,समाजशास्त्र व लोक प्रशासन)है। आप कार्य क्षेत्र में प्रधान अध्यापक होकर सामाजिक गतिविधि के अन्तर्गत अपने कार्यक्षेत्र में ही समाज उत्थान के लिए प्रेरणा देती हैं। लेखन विधा-गद्य,कविता,लेख,हायकू व आलेख है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करना है,क्योंकि यह भाषा व्यक्तित्व और भावना को व्यक्त करने का उत्तम माध्यम है। आपकी रचनाएँ दैनिक समाचार पत्र एवं साहित्यिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं। आपके पसंदीदा हिंदी लेखक-मुंशी प्रेमचंद एवं महादेवी वर्मा हैं,जबकि प्रेरणा पुंज-परिवार और मित्र हैं। देवश्री गोयल की विशेषज्ञता-विचार लिखने में है। देश और हिंदी भाषा के प्रति विचार-“हिंदी भाषा हमारी आत्मा की भाषा है,और देश के लिए मेरी आत्मा हमेशा जागृत रखूंगी।”

Leave a Reply