कुल पृष्ठ दर्शन : 328

You are currently viewing विजेताओं को किया पुरस्कृत

विजेताओं को किया पुरस्कृत

इंदौर (मप्र)।

नर्मदांचल साहित्य एवं कला परिषद द्वारा अटल उद्यान (प्रगति नगर) के हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. डॉ. योगेंद्रनाथ शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि साहित्य स्पर्धा के पुरस्कार वितरित किए। आपने कहा कि, चिड़िया कितनी भी ऊँचाई पर उड़ ले, उसे दाना चुगने के लिए धरती पर आना ही पड़ता है, वैसे ही कवि को भी आम आदमी पर और उसकी समस्याओं पर कविता लिखनी चाहिए।
कार्यक्रम में मातृशक्ति सहित परिषद के अनेक कवियों एवं गायकों ने अपनी कविता और सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बालकृष्ण भट्ट द्वारा दशहरे के अवसर पर परिषद के सदस्यों के बीच ‘लंका दहन का कारण सीता है या रावण’ विषय पर आलेख लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें प्रथम स्थान कवयित्री चंद्रमणि दफ़्तरी, द्वितीय श्रीधर बर्वे एवं तृतीय स्थान शरद कुमार शर्मा को मिला। मुख्य अतिथि प्रो. शुक्ल के हाथों सभी को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए गए। कार्यक्रम के अध्यक्ष काशीनाथ शुक्ल ने संस्था का गौरवशाली इतिहास बताया। संचालन शिव चांद्रायण ने किया। आभार श्रीमती युक्ता बर्वे ने माना।