कुल पृष्ठ दर्शन : 55

You are currently viewing वैश्विक ई-संगोष्ठी २९ जुलाई को

वैश्विक ई-संगोष्ठी २९ जुलाई को

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

वैश्विक हिन्दी सम्मेलन और जनता की आवाज़ फाउंडेशन द्वारा इस शनिवार २९ जुलाई को शाम ४.२५ बजे से वैश्विक ई-संगोष्ठी आयोजित की गई है। सम्मेलन के निदेशक और फाउंडेशन के सचिव डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’ एवं फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदरलाल बोथरा ने बताया कि, इसमें सभी सुधि श्रोतागण लिंक से जुड़ने के लिए आमंत्रित (https://meet.goo gle.comcjc-vefu-gsu) हैं। इसमें ‘भारत बनाम इंडिया’ विषय-अभियान पर वक्तागण प्रो. निरंजन कुमार (दिल्ली), प्रो. पुष्पिता अवस्थी, श्रीमती वंदना झिंगम (सम्पादक), अरविन्द शर्मा ‘राही’, डॉ. मृदुल कीर्ति (आस्ट्रेलिया), प्रदीप कुमार और निर्मल पाटोदी (इन्दौर) अपनी बात रखेंगे।

(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुम्बई)