कुल पृष्ठ दर्शन : 716

You are currently viewing शिक्षा और शोध के क्षेत्र में व्यापक सुधार की जरूरत

शिक्षा और शोध के क्षेत्र में व्यापक सुधार की जरूरत

इंदौर (मप्र)।

जीवन में शिक्षा और शोध का बड़ा महत्व है। शिक्षा जीवन जीने की शैली सिखाती है और शोध नए ज्ञान की खोज है। शिक्षा और शोध के क्षेत्र में व्यापक सुधार की जरूरत है।

वरिष्ठ साहित्यकार और पूर्व प्राचार्य डाॅ. योगेंद्रनाथ शुक्ल ने रविवार को वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. वंदना अग्निहोत्री की रचनाधर्मिता और शोध कार्य पर आयोजित चर्चा में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। इंदौर प्रेस क्लब में इस आयोजन में विशेष अतिथि वरिष्ठ लेखिका और प्राध्यापक डाॅ. गरिमा दुबे ने जीवन में आगे बढ़ने में शिक्षा, शोध और शिक्षक की महती भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डाॅ. अग्निहोत्री ने भी बात रखी। स्वागत शंकर अग्निहोत्री और अनि अग्निहोत्री ने किया। संचालन मुकेश तिवारी ने किया। आभार डाॅ. प्रणव श्रोत्रिय ने माना।

Leave a Reply