कुल पृष्ठ दर्शन : 190

शुभ दीपावली

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
********************************************************************
राम आगमन की खुशी,दीपावली मनाय।
जगमग हर घर द्वार औ,मन सबका हर्षाय॥

बच्चे-बूढ़े खुश नज़र,दिखते हैं सब यार।
पहने नव परिधान को,हर्षित हर परिवार॥

घर-आँगन में स्वच्छता,घर-घर दीप जलाय।
माता लक्ष्मी-शारदा,मन से पूजा जाय॥

लिए मिठाई हाथ में,माता आज खिलाय।
खील बतासे बाँटते,जन-जन खुशी मनाय॥

घर-घर करते रोशनी,जलते दीप कतार।
मनभावन दीपावली,खुशियों की बौछार॥

दीपक जले प्रकाश हो,मेरा घर परिवार।
खुशहाली का योग हो,खूब मने त्यौहार॥

शुभ दिन है दीपावली,चलो मनायें खास।
रहे अँधेरा दूर अब,घर भर छाय प्रकाश॥

जीवन में खुशियाँ मिले,हर पल नेह बयार।
भाई-चारा प्रेम का,दीप जले घर द्वार॥

शुभ लक्ष्मी सुख शांति हो,अमन चैन संसार।
सारा जगत प्रकाशमय,फैले मौसम चार॥

अँधियारा मन से मिटे,भरे खजाना ज्ञान।
आओ मिल पूजा करें,लक्ष्मी बुद्धि निधान॥

Leave a Reply