कुल पृष्ठ दर्शन : 537

You are currently viewing साहित्यकार प्रो. शुक्ल की पुस्तकों का विमोचन २० अक्टूबर

साहित्यकार प्रो. शुक्ल की पुस्तकों का विमोचन २० अक्टूबर

भोपाल (मप्र)।

हिंदी सेवी एवं शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा के पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रभु शंकर शुक्ल की कृतियों का विमोचन समारोह शुक्रवार २० अक्टूबर को भोपाल के विश्व संवाद केंद्र शिवाजी नगर के सभागार में होने जा रहा है। अध्यक्षता गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर विवि के कुलाधिपति डॉ. संतोष चौबे करेंगे। संग में साहित्य अकादमी मप्र के निदेशक डॉ. विकास दवे सारस्वत अतिथि होंगे।
जानकारी के अनुसार गहन चिंतन-मनन से प्रस्फुटित इन कृतियों में नागार्जुन की आंचलिक सर्जना का मूल्यांकन, कलि कथा, संस्कृति एवं संस्कार, किसके रोके रुका है सवेरा, कनुमा पर्व, चमन में आशियां बना रहा है कोई एवं सजन रे झूठ मत बोलो पुस्तक शामिल हैं। यह आयोजन शाम ४ बजे

होगा। इस अवसर पर डॉ. रामवल्लभ आचार्य, मनोज श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. साधना बलवटे, गोकुल सोनी एवं मनीष गुप्ता भी सारस्वत अतिथि होंगे।