कुल पृष्ठ दर्शन : 645

You are currently viewing साहित्य महोत्सव में डॉ. पंकज सम्मानित

साहित्य महोत्सव में डॉ. पंकज सम्मानित

मुजफ्फरपुर (बिहार)।

साहित्य नगरी वाराणसी में ‘काशी-वाराणसी विरासत फाउंडेशन’ के तत्वावधान में आयोजित ‘काशी-वाराणसी साहित्य महोत्सव’ में चर्चित साहित्यकार डॉ. संजय पंकज का सम्मिलित हुए। बिहार की रचनात्मकता का पूरे देश में नेतृत्व करने वाले डॉ. पंकज ने महोत्सव के कई सत्रों में सार्थक संवाद से बुद्धिजीवियों को प्रभावित किया। विश्वनाथ मंदिर के नवनिर्मित विशाल गलियारे में स्थित सभा भवन में उद्घाटन के साथ ही ‘साहित्य के परिप्रेक्ष्य परंपरा और वर्तमान’ विषय पर आपने मुख्य वक्ता के रूप में विचारों को रखा । इसी सत्र में ‘विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी’ (वाराणसी) द्वारा अकादमी के संस्थापक निदेशक साहित्यकार हीरालाल मिश्र मधुकर की अध्यक्षता में डॉ. पंकज को ‘साहित्य गौरव’ सम्मान से अलंकृत किया गया। डॉ. पूनम सिंह, डॉ. सतीश कुमार राय, डॉ. इंदु सिन्हा, डॉ. पूनम सिन्हा आदि ने आपको बधाई दी है।

Leave a Reply