कुल पृष्ठ दर्शन : 223

You are currently viewing हिंदी भाषा मधुर मुस्कान है़

हिंदी भाषा मधुर मुस्कान है़

जबरा राम कंडारा
जालौर (राजस्थान)
****************************

भारत की आत्मा ‘हिंदी’ व हमारी दिनचर्या….

हिंदी भाषा महान है,
आन-बान औ शान है।

हिंदी गौरव-गान है,
हिंदी ही पहचान है।

हिंदी ही राष्ट्र-गान है,
हिंदी धर्म अधिष्ठान है।

हिंदी सरल-आसान है,
हिंदी मधुर मुस्कान है।

हिंदी में वेद-पुराण है,
हिंदी ही गीता-ज्ञान है।

हिंदी ही नौ रस-पान है,
छंद-अलंकार विधान है।

कबीर,तुलसी,रसखान है,
मीरा का भक्ति-गान है।

हिंदी ही संविधान है,
हिंदी ही समाधान है।

हिंदी ही अभिमान है,
हिंदी मान-सम्मान है।

सप्त सुरों की तान है,
ये हिन्द की जबान है।

खुशियों का उद्यान है,
अचूक वाक संधान है।

आशीष और वरदान है,
पक्ष कला भाव प्रधान है।

यज्ञ-हवन अनुष्ठान है,
योग समाधि ध्यान है।

गुरु महिमा गुणगान है,
भक्ति-सरिता उफान है।

हिंदी प्रेमाख्यान है,
हिंदी मात समान है॥

Leave a Reply