कुल पृष्ठ दर्शन : 9

You are currently viewing हिंदी में न्याय के अवरोधी महाधिवक्ता के विरुद्ध आपराधिक अवमानना दायर

हिंदी में न्याय के अवरोधी महाधिवक्ता के विरुद्ध आपराधिक अवमानना दायर

जनभाषा में न्याय….

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

पटना उच्च न्यायालय में हिंदी में न्याय के अवरोधी महाधिवक्ता पी.के. शाही के गैरकानूनी कृत्य के विरुद्ध हिंदी में न्याय के लिए संघर्षरत अधिवक्ता इंद्रदेव प्रसाद द्वारा पटना उच्च न्यायालय में आपराधिक अवमानना दायर की गई है।
महाधिवक्ता (बिहार) श्री शाही के विरुद्ध ओरिजिनल क्रिमिनल मिसलेनियस केस दाखिल किया, उनके अधीनस्थ विधि पदाधिकारी इंद्रदेव प्रसाद ने सीडब्लूजेसी संख्या १७५४२/२०१८ में पारित मुख्य न्यायामूर्ति के. विनोद चंद्रन एवं न्यायमूर्ति हरीश कुमार वाली न्याय खंडपीठ के आदेश दिनांक १८/४/२०२४ के आलोक में श्री शाही के विरुद्ध उनके अधीनस्थ विधि पदाधिकारी इंद्रदेव प्रसाद ने ओरिजिनल क्रिमिनल मिसलेनियस केस दाखिल किया है, जिसकी फाइलिंग संख्या ३२४०९/ २०२४ है। इस मामले में ‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन’ के निदेशक डॉ. मोतीलाल गुप्ता भी पक्षकार हैं। उक्त सीडब्लूजेसी १७५४२/२०१८ की सुनवाई २५/४/२०२४ को मुख्य न्यायमूर्ति वाली न्याय खंडपीठ के न्यायालय में होगी।

(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुम्बई)