कुल पृष्ठ दर्शन : 296

You are currently viewing ३-४ अगस्त को राष्ट्रीय संगोष्ठी श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति में

३-४ अगस्त को राष्ट्रीय संगोष्ठी श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति में

इंदौर (मप्र)।

हिंदी साहित्य की सबसे पुरानी राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘वीणा’ और केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी ३-४ अगस्त को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन इंदौर स्थित श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति में किया जा रहा है। इसका केंद्रीय विषय ‘स्वाधीनता संग्राम और गाँधीजी की जीवन दृष्टि’ है। स्वाधीनता संग्राम और साहित्यिक पत्रिकाएँ आदि विषयों पर भी वाचन होगा।
समिति के प्रधानमंत्री प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी और प्रचार मंत्री अरविंद ओझा ने बताया कि इस संगोष्ठी के लिए पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस केंद्रीय विषय के अतिरिक्त स्वतंत्रता संघर्ष और पत्रिका वीणा, हिंदी के विकास में वीणा का योगदान, गांधी जी और मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर पर भी वाचन होगा। संगोष्ठी के संयोजक वीणा के संपादक राकेश शर्मा हैं। संगोष्ठी में दिल्ली से डॉ. सत्यप्रिय पांडेय, दीपक पाण्डेय, श्रीमती नूतन पाण्डेय, चेन्नई से बी.एल. आच्छा, आगरा से बीना शर्मा, भोपाल से साहित्य अकादमी मप्र के निदेशक डॉ. विकास दवे, इंदौर से डॉ. पुष्पेन्द्र दुबे, सत्यनारायण सत्तन, अनिल त्रिवेदी, डॉ. वसुधा गाडगिल आदि विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply