कुल पृष्ठ दर्शन : 208

१३ को सृजन ऑस्ट्रेलिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी

ऑस्ट्रेलियाl

सृजन ऑस्ट्रेलिया (अंतरराष्ट्रीय)ई-पत्रिका एवं कला,विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय,मनमाड़ (नाशिक, महाराष्ट्र) द्वारा अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी आयोजित की जा रही हैl इसके लिए विषय हिंदी भाषा और साहित्य की वैश्विक भूमिका तय हैl १३ सितम्बर 2२०२० की शाम ४ बजे(भारत)में होने वाली इस संगोष्ठी हेतु निशुल्क पंजीकरण-प्रकाशन होगाl कार्यकारी सम्पादक डॉ. शैलेश शुक्ला ने बताया कि,सूचनाओं के लिए पंजीकरण लिंक (http://forms.gle/f2Z2g5M JvzqxP17KA)पर जुड़ा जा सकता हैl दोनों के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हो रही इस ई-संगोष्ठी के अंतर्गत हिन्दी भाषा-उद्भव एवं विकास,हिन्दी भाषा का आदिकाल,हिन्दी भाषा का मध्यकाल,हिन्दी भाषा का आधुनिक काल, भारत में हिन्दी शिक्षण,पूर्वोत्तर भारत में हिन्दी शिक्षण,दक्षिण भारत में हिन्दी शिक्षण तथा भारत के विभिन्न राज्यों में हिन्दी शिक्षण आदि सहित १३५ विषयों में से किसी १ विषय पर शोध आलेख आमंत्रित किए गए हैंl मुख्य सम्पादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूनम चतुर्वेदी शुक्ला ने बताया कि ,मानदंडों के अनुरूप सभी गुणवत्तापूर्ण आलेख ‘सृजन ऑस्ट्रेलिया’ में प्रकाशित किए जाएंगे।

Leave a Reply