कुल पृष्ठ दर्शन : 147

You are currently viewing २५१ अंतरराष्ट्रीय श्रेष्ठ व्यंग्यकारों में प्रो.शरद खरे भी शामिल

२५१ अंतरराष्ट्रीय श्रेष्ठ व्यंग्यकारों में प्रो.शरद खरे भी शामिल

मंडला(मप्र)।

२१वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ व्यंग्य ‘संचयन’ में देश और विदेश के व्यंग्यकारों की २५१ रचनाओं का चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है, जिसमें मंडला के सुप्रतिष्ठित साहित्यकार प्रो.शरद नारायण खरे भी शामिल हैं। आप इसके पहले भी अनेक विशिष्ट साहित्यिक उपलब्धियाँ हासिल कर चुके हैं।
लोकप्रिय मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम (www.hindibhashaa.com) के सक्रिय और वरिष्ठ रचनाशिल्पी डॉ. खरे राष्ट्रीय स्तर पर साहित्य में स्थापित नाम है। आपके अनुसार इस संकलन का सम्पादन सक्रिय व्यंग्यकार डॉ. लालित्य ललित व सुपरिचित व्यंग्यकार डॉ. राजेश कुमार ने किया है। इसमें भारत सहित कुल ९ देशों के व्यंग्यकार हैं।
डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि,इस संकलन को तैयार करने के दौरान मॉरीशस स्थित विश्व हिंदी सचिवालय ने विश्व को ५ हिस्सों में बाँटकर अंतरराष्ट्रीय व्यंग्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया,तत्पश्चात उन विजेताओं में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले व्यंग्यकारों और भी अन्य विजेताओं की रचनाएँ प्राप्त करके इस संकलन में प्रस्तुत की हैं।

Leave a Reply