कुल पृष्ठ दर्शन : 305

You are currently viewing डॉ. शिवशरण श्रीवास्तव अमल को अतिविशिष्ट सम्मान

डॉ. शिवशरण श्रीवास्तव अमल को अतिविशिष्ट सम्मान

बिलासपुर(छत्तीसगढ़)l

चिंतक,साहित्यकार, समाजसेवी तथा सर्वाधिक सक्रिय संभ्रांत समाज भारत के साहित्य प्रक़ोष्ठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवशरण श्रीवास्तव अमल को संभ्रांत समाज में निरंतर श्रेष्ठ कार्य करनें के परिप्रेक्ष्य में अतिविशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया है। संभ्रांत समाज के संस्थापक एवं विश्व अध्यक्ष विश्व रत्न पं. शीतला प्रसाद त्रिपाठी (एडवोकेट) ने बताया कि, आपका जन्मदिन प्रतिवर्ष १५ अप्रैल को संस्था संभ्रांत समाज के उद्देश्य आर्थिक आधार आरक्षण दिवस के रूप में संपूर्ण विश्व में समाज द्वारा हर उस जगह मनाया जाएगा,जहाँ-जहाँ पदाधिकारी हैंl