कुल पृष्ठ दर्शन : 38

‘स्कंदमाता’ भरे उजियारा…

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

‘स्कंदमाता’,
पाँचवा रूप
ममता की मूरत,
स्नेह सागर
बरसाए।

‘स्कंदमाता’,
भरे उजियारा
गोद में स्कन्द,
मिले आशीर्वाद
सु-फल।

‘स्कंदमाता’,
प्रतीक वीरता
सिंह पर आरूढ़,
है महान
वैभवी।

‘स्कंदमाता’,
करो भक्ति
माँ देगी शक्ति,
कृपा दायिनी
दर्शन।

‘स्कंदमाता’,
सुख-शांति
चरणों में मिलता।
सारा जहान,
सुखी॥