स्वर्ग धरती आ रहा है
जसवीर सिंह ‘हलधर’देहरादून( उत्तराखंड)******************************************** लोक में परलोक का नक्शा उतारा जा रहा है।देवता भयभीत हैं कि स्वर्ग धरती आ रहा है॥ अब हवाएं मौन होंगी,नीड़ निगलेगी न आँधी,यातनाएं गौण होंगी,खून बेचेगी न खादी।गीत जन गण देवता के खुद हिमालय गा रहा है,लोक में परलोक का नक्शा उतारा जा रहा है…॥ भूख से होंगी न मौतें,शांति … Read more