बढ़ता हिंदुस्तान लिखूँ

एस.के.कपूर ‘श्री हंस’बरेली(उत्तरप्रदेश)********************************* हिन्द देश का गौरव गान लिखूँ,या ये अतुल्य भारत महान लिखूँ।अनुपम उदाहरण है मेरा यह देश-कितनी इसकी आन-शान लिखूँ॥ योग मुद्रा ज्ञान ध्यान लिखूँ,अनगिनत भाषा परिधान लिखूँ।विविधता में एकता मंत्र देश का-सोने की चिड़िया हिंदुस्तान लिखूँ॥ गीता रामायण तुलसी रसखान लिखूँ,विश्व गुरु भारत की पहचान लिखूँ।लिखूँ क्रिकेट विश्वविजेता की कहानी-हॉकी जादूगर ध्यानचंद … Read more

मेरे स्वप्न का कश्मीर

असित वरण दासबिलासपुर(छत्तीसगढ़)*********************************************** यहाँ की वादियों में सुना है,प्रेमिकाओं की पायल की झंकार गूंज उठती हैअपरूप प्रकृति ही है,जो इंसान की प्रकृति बनकरकितने ही दिलों में धड़कती है। घाटी के पहाड़ों से,दरख्तों से,जो आवाजें वापस आती हैंउनमें प्रेम की ही जुबान चलती है,जो अजान से अजान तक,चेहरे से चेहरों तक सुनी जाती है। मैं उन … Read more

देवाधिदेव महादेव

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) ****************************************** औघड़दानी,हे त्रिपुरारी,तुम प्रामाणिक स्वमेव।पशुपति हो तुम,करुणा मूरत,हे देवों के देव॥ तुम फलदायी,सबके स्वामी,तुम हो दयानिधानजीवन महके हर पल मेरा,दो ऐसा वरदान। आदिपुरुष तुम,पूरणकर्ता,शिव,शंकर महादेव,नंदीश्वर तुम,एकलिंग तुम,हो देवों के देव…॥ तुम हो स्वामी,अंतर्यामी,केशों में है गंगाध्यान धरा जिसने भी स्वामी,उसका मन हो चंगा। तुम अविनाशी,काम के हंता,हर संकट हर लेव,भोलेबाबा,करूं वंदना,हे … Read more

सावन आया अपने द्वार

आचार्य गोपाल जी ‘आजाद अकेला बरबीघा वाले’शेखपुरा(बिहार)********************************************* बहने लगी बरसाती बयार,बूंदों की होने लगी है बौछारधरती पर फिर छाया है बहार,देखो सावन आया अपने द्वार। प्रेम अग्नि में जले तन-मन अंतरंग,दिल में मेरे हैं अनोखी उमंगधरती गगन में उठे हैं तरंग,मन में मधुर हैं खुशियां अपार।देखो सावन आया अपने द्वार… अब आया पावस का खु़मार,नदियों … Read more

मैं भारत हूँ

शंकरलाल जांगिड़ ‘शंकर दादाजी’रावतसर(राजस्थान) ****************************************** आघात बहुत सहता आया अब और नहीं बस और नहीं।मैं भारत हूँ अब कहता हूँ दुश्मन को कोई ठोर नहीं॥ उत्तर में पर्वतराज हिमालय करता मेरी रखवाली,जैसे बगिया की रखवाली करता है बगिया का माली।सक्षम हैं हर सैनिक मेरा मैं किसी तरह कमज़ोर नहीं।मैं भारत हूँ अब कहता हूँ दुश्मन को … Read more

महादेव

क्रिश बिस्वालनवी मुंबई(महाराष्ट्र)******************************** भोले तूने तो सारी दुनिया तारी है,कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,कह दे-चल बेटा आज तेरी बारी है।किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो,मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।कोई दौलत का दीवाना,कोई शोहरत का दीवानाशीशे सा दिल हैं मेरा,में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना।हर हर … Read more

भक्त प्रह्लाद

डॉ. अनिल कुमार बाजपेयीजबलपुर (मध्यप्रदेश)************************************* हिरणकश्यप नाम था,जग में वो बदनाम था। मैं तो ईश्वर से भी ऊँचा,उसे यही अभिमान था। गाजर-मूली-सा काटता,जो नाम ले भगवान का। एक था पुत्र उसका,भक्त प्रह्लाद नाम का। देख भक्ति प्रह्लाद की,दुश्मन बना सन्तान का। कर लिए लाखों जतन,बिगड़ा न नन्हीं जान का। बुला के होलिका को रचा,फिर खेल … Read more

गुरु है श्रेष्ठ प्रणेता

आशा आजाद`कृति`कोरबा (छत्तीसगढ़) ******************************************* सत्य मार्ग के श्रेष्ठ प्रणेता,गुरु सबका अभिमान है।सुंदर जीवन जो शुभ गढ़ थे,विश्व धरा की शान है॥ विद्यार्थी जीवन पर धरते,नव मंगल की कामना,मनुज धर्म व्यवहार सिखाते,अंतर्मन सम भावना।विपत काल पर हाथ थामते,सत का देते ज्ञान है,सत्य मार्ग के श्रेष्ठ प्रणेता,गुरु सबका अभिमान है…॥ जिज्ञासा दे नित्य सफलता,कहे धरें निज भाव … Read more

सघन हो वृक्ष जहाँ

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* वृक्ष हैं भाग्यशाली वहाँ,झूमे डाली-डाली जहाँइतराते पत्ते होकर उन्मत्त,मस्ती के तराने गाते वहाँ। चिड़ियों का बसेरा रहे सदा,मधुर कलरव से गुंजाएं फ़िजांइक पेड़ से दूजे पेड़ों पर उछल,हिण्डोला झूलें दिन-रात जहाँ। हो प्रेम से हिफाजत उनकी सदा,हो दूर तक विस्तृत जड़ें जहाँठुमक-ठुमक दाने चुने चिड़िया,झुक-झुक लताएं चूमें धरा। प्रांगण में … Read more

रानी तेरी हिम्मत को नमन

श्रीमती देवंती देवीधनबाद (झारखंड)******************************************* नमन हे झाँसी की रानी नमन,कितनी हिम्मत थी तुझमेंतेरी हिम्मत को नमन,नमन तुझको नमन। दुश्मन को आप खूब थर्राई थी,कमर कसके आगे आई थीखूब लड़ी ना घबराई थी,दुश्मनों को भगाई थी। मन्नू बेटी दूध पिया था शेरनी का,बनी थी बहू रानी झाँसी कीकर के घोड़े की सवारी,दुश्मनों को ललकारा। अहोभाग्य आपका … Read more