कुल पृष्ठ दर्शन : 182

परिवर्तन जरूरी है

आरती जैन
डूंगरपुर (राजस्थान)
*********************************************

परिवर्तन के लिए जरूरी है,
हमारें छोटे-छोटे कदम
हाथ की लकीरें नहीं,
जरूरी है पुरूषार्थ भरे करम।
रहम की मत करना,
किसी से उम्मीद और आश
हाथ है पैर है आँखों में है,
रोशनी फिर क्यूँ कहना काश!
दुनिया भी देगी तुम्हें,
प्यार से भरा साथ
जब थाम लोगे खुद,
का प्यार से हाथों में हाथ।
व्यस्तता का क्यूँ,
बजाते हो तुम ढो़ल
आगे वो ही आते हैं जिनका,
अभावों भरा होता है माहौल।
अकेले लड़नी है,
तुम्हें अपनी हर जंग
माँ-बाप कहाँ तक आएंगे,
मेहनत की गलियाँ हैं बड़ी तंग।
मानती हूँ कोई संग नहीं,
होता जब संग होता है संघर्ष
रब पर करो विश्वास,
रब देगा अनोखा हर्ष।
हर दु:ख हर अभाव,
के पीछे रब होता है
फिर क्यूँ कल की,
चिंता में मन रोता है।
खुश हूँ परिवर्तन कर,
बेटी से मैं बनी हूँ बहू
उद्देश्य प्राप्ति में,
लगा दूँगी अपना लहू।
परिवर्तन के लिए जरूरी है,
हमारे छोटे-छोटे कदम।
हाथ की लकीरें नहीं,
जरूरी है पुरूषार्थ भरे करम॥

परिचय : श्रीमती आरती जैन की जन्म तारीख २४ नवम्बर १९९० तथा जन्म स्थली उदयपुर (राजस्थान) हैL आपका निवास स्थान डूंगरपुर (राजस्थान) में हैL आरती जैन ने एम.ए. सहित बी.एड. की शिक्षा भी ली हैL आपकी दृष्टि में लेखन का उद्देश्य सामाजिक बुराई को दूर करना हैL आपको लेखन के लिए हाल ही में सम्मान प्राप्त हुआ हैL अंग्रेजी में लेखन करने वाली आरती जैन की रचनाएं कई दैनिक पत्र-पत्रिकाओं में लगातार छप रही हैंL आप ब्लॉग पर भी लिखती हैंL

Leave a Reply