कुल पृष्ठ दर्शन : 194

You are currently viewing बदल रहा इंसान

बदल रहा इंसान

डीजेंद्र कुर्रे ‘कोहिनूर’ 
बलौदा बाजार(छत्तीसगढ़)
*******************************************************************
हर समय बदल रहा इंसान,
नकारात्मक हो गए सब इंसान।
समयचक्र में पिस जाता इंसान,
दोष भाग्य को दे जाता इंसान।
समय के आगे झुक जाता इंसान,
कितना भी बड़ा हो जाए इंसान।
समय पे काम करे वो इंसान,
वही महान बन जाता इंसान।
जो कभी नहीं रुकता इंसान,
ओ कभी नहीं झुकता इंसान।
सजग कितना रहता इंसान,
निरन्तर बढ़ता वो इंसान।
समय के साथ चले इंसान,
समय का सदुपयोग करे इंसान।
समय को ही धन समझे इंसान,
वही बने एक अच्छे इंसान॥

परिचय-डीजेंद्र कुर्रे का निवास पीपरभौना बलौदाबाजार(छत्तीसगढ़) में है। इनका साहित्यिक उपनाम ‘कोहिनूर’ है। जन्मतारीख ५ सितम्बर १९८४ एवं जन्म स्थान भटगांव (छत्तीसगढ़) है। श्री कुर्रे की शिक्षा बीएससी (जीवविज्ञान) एवं एम.ए.(संस्कृत,समाजशास्त्र, हिंदी साहित्य)है। कार्यक्षेत्र में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। आपकी लेखन विधा कविता,गीत, कहानी,मुक्तक,ग़ज़ल आदि है। सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत योग,कराटे एवं कई साहित्यिक संस्थाओं में भी पदाधिकारी हैं। डीजेंद्र कुर्रे की रचनाएँ काव्य संग्रह एवं कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित है। विशेष उपलब्धि कोटा(राजस्थान) में द्वितीय स्थान पाना तथा युवा कलमकार की खोज मंच से भी सम्मानित होना है। इनके लेखन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियां,आडंबर,गरीबी,नशा पान, अशिक्षा आदि से समाज को रूबरू कराकर जागृत करना है।

Leave a Reply