कुल पृष्ठ दर्शन : 415

शहर

पंकज भूषण पाठक ‘प्रियम’
बसखारो(झारखंड)
***************************************************************************
घने कोहरे में लिपटा,
धुँआ-धुँआ सा है शहर।
फिजां में धीरे घुलता,
मीठा-मीठा-सा है जहर।
किसी गरीब की फटी,
झोली-सा है शहर।
उसके शरीर पर लिपटी,
मैली कमीज सा है शहर।
शर्म बस थोड़ा ढँकती,
उघड़ी समीज़-सा है शहर।
पेट-पीठ से सटी,
भूखी अंतड़ी-सा है शहर,
होंठ पर पड़ी फ़टी,
रूखी पपड़ी-सा है शहर।
शरद में ठंड से जमे,
सूखे दरिया-सा है शहर।
और सुनोगे क्या,
ओ मुसाफ़िर ठहर-ठहर!
भीड़ में भी तन्हा-अकेला,
गुमनाम-सा है शहर।
शोहरत मकान दौलत,
सब कुछ यहाँ है मगर
खुद के लिए भी वक्त से,
हर वक्त जूझता-सा है शहर।
न दादी की गोदी,
न नानी की कहानी।
बस अपनों में सिमटा,
बन्द कमरे-सा है शहर।
न सरसों के फूल पीली,
न बड़ी-सी अपनी हवेली।
फ्लैट में सिमटी छोटी,
माचिस-सा है शहर।
अपनों की परवाह नहीं,
गैरों की कोई चाह नहीं।
खुद से ही खुद करता,
साजिश-सा है शहर।
चमचमाती कारों में,
लिए गोद पिल्ला बैठी।
बाहर सड़क भूखे-नंगे,
गरीब बच्चों-सा है शहर।
खुश हो जहाँपनाह जी,
अपना बदन रोज रौंदती
बे-वश कनीज़-सा है शहर।
भागते सब धुन में अपनी,
न इसकी न उसकी सुननी
न मंजिल न ठिकाना कोई,
रेल की दो पटरी-सा है शहर।
चले थे खोजने यहाँ पर खुशी,
नहीं है किसी के चेहरे पर हँसी।
बड़ा मतलबी बेगैरत,
बदतमीज-सा है शहर॥

परिचय- पंकज भूषण पाठक का साहित्यिक उपनाम ‘प्रियम’ है। इनकी जन्म तारीख १ मार्च १९७९ तथा जन्म स्थान-रांची है। वर्तमान में देवघर (झारखंड) में और स्थाई पता झारखंड स्थित बसखारो,गिरिडीह है। हिंदी,अंग्रेजी और खोरठा भाषा का ज्ञान रखते हैं। शिक्षा-स्नातकोत्तर(पत्रकारिता एवं जनसंचार)है। इनका कार्यक्षेत्र-पत्रकारिता और संचार सलाहकार (झारखंड सरकार) का है। सामाजिक गतिविधि के अन्तर्गत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर शिक्षा,स्वच्छता और स्वास्थ्य पर कार्य कर रहे हैं। लगभग सभी विधाओं में(गीत,गज़ल,कविता, कहानी, उपन्यास,नाटक लेख,लघुकथा, संस्मरण इत्यादि) लिखते हैं। प्रकाशन के अंतर्गत-प्रेमांजली(काव्य संग्रह), अंतर्नाद(काव्य संग्रह),लफ़्ज़ समंदर (काव्य व ग़ज़ल संग्रह)और मेरी रचना  (साझा संग्रह) आ चुके हैं। देशभर के सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। आपको साहित्य सेवी सम्मान(२००३)एवं हिन्दी गौरव सम्मान (२०१८)सम्मान मिला है। ब्लॉग पर भी लेखन में सक्रिय श्री पाठक की विशेष उपलब्धि-झारखंड में हिंदी साहित्य के उत्थान हेतु लगातार कार्य करना है। लेखनी का उद्देश्य-समाज को नई राह प्रदान करना है। आपके लिए प्रेरणा पुंज-पिता भागवत पाठक हैं। विशेषज्ञता- सरल भाषा में किसी भी विषय पर तत्काल कविता सर्जन की है।

Leave a Reply