कुल पृष्ठ दर्शन : 418

You are currently viewing देश पीछे नहीं,आगे जाएगा फिर

देश पीछे नहीं,आगे जाएगा फिर

प्रिया सिंह
लखनऊ(उत्तरप्रदेश)

*****************************************************************************

‘कॊरोना’ एक जंग है घर बैठ अब लड़ो ना,
ए मालिक इस आपदा को अब हरो ना।

रह कर दूर हर रिश्तेदारी निभा लो,
हाथ जोड कर नमन अब करो ना।

स्थिर रहो मिल जाओगे अपनों से,
विपदा है आई इससे अब डरो ना।

मर जाओगे तो अपने हाथ मलेंगे,
बेकार की जिद में ना अब अड़ो ना।

बहुत अफवाहें आई हौंसला हराने,
इन सारी बातों में तुम तो अब पड़ो ना।

विपदा है महामारी घुली हवाओं में,
संयम से रह कर तुम स्वस्थ अब रहो ना।

‘कोरोना हारेगा और देश जीतेगा’ यह नारा,
हर शख्स बस एक स्वर में अब कहो ना।

सहयोग एकमत हर दम काम आता है,
सकूनत के विशाल घर में अब रहो ना।

देश पीछे नहीं,आगे जाएगा कल फिर,
अपने देश के लिए बिल्कुल मत डरो ना॥

परिचय-प्रिया सिंह का बसेरा उत्तरप्रदेश के लखनऊ में है। २ जून १९९६ को लखनऊ में जन्मी एवं वर्तमान-स्थाई पता भी यही है। हिंदी भाषा जानने वाली प्रिया सिंह ने लखनऊ से ही कला में स्नातक किया है। इनका कार्यक्षेत्र-नौकरी(निजी)है। लेखन विधा-ग़ज़ल तथ कविता है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-जन-जन को जागरूक करना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-महादेवी वर्मा को मानने वाली प्रिया सिंह देश के लिए हिंदी भाषा को आवश्यक मानती हैं।

Leave a Reply