कुल पृष्ठ दर्शन : 377

You are currently viewing नूतन वर्ष का अभिनंदन

नूतन वर्ष का अभिनंदन

तारा प्रजापत ‘प्रीत’
रातानाड़ा(राजस्थान) 
*******************************************

खट्टे-मीठे अनुभव देकर
बीत गया ये वर्ष,
मन में ख़ुशहाली
लेकर आएगा,
आने वाला नूतन वर्ष।

जो चला गया
उसे भूल जाएं,
करें स्वागत
मिलकर हम सब,
आने वाला नूतन वर्ष।

जाने वाला वर्ष
बहुत कुछ ले गया,
बहुत कुछ सिखा गया
वरदान हो हमारे लिए,
आने वाला नूतन वर्ष।

खिलेंगे नए फूल
फिर से आशाओं के,
लाएगा जीवन में
खुशियों की बहारें,
आने वाला नूतन वर्ष।

रिश्तों में फिर
अपनापन होगा,
स्पंदन,संवेदन होगा
सिखाएगा प्रेम से जीना,
आने वाला नूतन वर्ष।

जाने वाले को
कह दें हम अलविदा,
हृदय से अभिनन्दन
आने वाला है,
फिर से नूतन वर्षl

उन्नीस-बीस की
छोड़ो बातें,
नया साल नई सौगातेंl
इक्कीस में इक्कीस होगा,
आने वाला नूतन वर्षll

परिचय– श्रीमती तारा प्रजापत का उपनाम ‘प्रीत’ है।आपका नाता राज्य राजस्थान के जोधपुर स्थित रातानाड़ा स्थित गायत्री विहार से है। जन्मतिथि १ जून १९५७ और जन्म स्थान-बीकानेर (राज.) ही है। स्नातक(बी.ए.) तक शिक्षित प्रीत का कार्यक्षेत्र-गृहस्थी है। कई पत्रिकाओं और दो पुस्तकों में भी आपकी रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं,तो अन्य माध्यमों में भी प्रसारित हैं। आपके लेखन का उद्देश्य पसंद का आम करना है। लेखन विधा में कविता,हाइकु,मुक्तक,ग़ज़ल रचती हैं। आपकी विशेष उपलब्धि-आकाशवाणी पर कविताओं का प्रसारण होना है।

Leave a Reply