कुल पृष्ठ दर्शन : 239

You are currently viewing जरा-सी भी लापरवाही घातक

जरा-सी भी लापरवाही घातक

गोवर्धन दास बिन्नाणी ‘राजा बाबू’
बीकानेर(राजस्थान)
***********************************************

‘कोरोना’ संक्रमितों की संख्या में जिस तरह वापस बढ़ोतरी आ रही है,वह सभी के लिए चिन्ता का विषय है। इस बढ़ती संख्या को रोकने के लिए कुछ राज्य सरकारों ने अनेक जगह में रात का कर्फ्यू लगाया है,वहीं कुछ नगरों में वापस ‘तालाबंदी’ तक की है। अब तो प्रभावित प्रदेश से बिना निगेटिव रिपोर्ट लिए दूसरे प्रदेश में प्रवेश पर प्रतिबन्ध भी लगाया जा चुका है।
सभी जानते हैं कि,अब वरिष्ठों के साथ ४५-६० वर्ष तक के गम्भीर बीमारी से ग्रसित लोगों का भी ‘कोरोना’ से बचाव के लिए टीकाकरण हो रहा है। इसी बीच बढ़ते कोरोना की कड़ी को तोड़ने के उद्देश्य से सरकार को वापस प्रभावित इलाकों में कड़े कदमों को उठाना पड़ा है,व सभी अधिकारियों को ‘दो गज की दूरी,मॉस्क है जरूरी’ को कठोरता पूर्वक पालन करवाने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।
इस विषाणु के तेजी से फैलते संक्रमण के कारणों को जानने के उद्देश्य से जो अनुसंधान किया गया, उससे स्पष्ट हुआ कि तालाबंदी हटा देने से लोगों ने बेवजह घरों से बाहर निकलना शुरू ही नहीं किया, बल्कि ‘सामाजिक दूरी’ वाले मामले में भी घोर लापरवाही बरती है। उपरोक्त को ठीक से समझने के लिए आजकल एक कथा प्रचलित है-
‘खजूर के पेड़ से उतरते समय पास में बठे एक फ़क़ीर ने पेड़ से उतर रहे व्यक्ति को उस समय बार-बार चिल्लाकर सावधान करना शुरु किया,जब वह दस फुट तक तो उतर चुका था और जमीन से मात्र आठ फुट ही दूर रह गया था। नीचे उतरने के बाद जब उस व्यक्ति ने फ़क़ीर बाबा से इस बारे में पूछा। तब फ़क़ीर ने कहा कि,बेटा यही तो ध्यान देने वाली बात है,जब तू ऊपर था तब खतरा अवश्य ही ज्यादा था,लेकिन तू स्वयं ही बहुत सावधान था। एहतियात बरत रहा था,परंतु जैसे-जैसे नीचे आने लगा,तू लापरवाह हो गया,असावधान हो गया।’
कुछ ऐसा ही इस समय कोरोना को लेकर हो रहा है। महामारी अभी गई नहीं है,परंतु हम लापरवाह हो गए हैं,सावधान हो गए हैं। ‘सब चलता है… कोरोना गया…अब कुछ नहीं होगा’ ऐसा मानकर चल रहे हैं। इसलिए अब आवश्यकता इस बात की है कि हम जरा भी,किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें,क्योंकि जरा-सी लापरवाही हमें संकट में डाल ही नहीं सकती,बल्कि स्पष्टतः डालना शुरू कर दिया है।
अतः सावधान रहिए,खतरा अभी टला नहीं है। याद रखिए ‘२ गज की दूरी,मॉस्क है जरूरी’ और ‘जब तक दवाई नहीं,तब तक ढिलाई नहीं।’ इसके साथ ही ‘बेवजह बाहर मत निकलिए’ यानि घर में रहने से सुरक्षित रहेंगे ।

Leave a Reply