कुल पृष्ठ दर्शन : 352

‘कोरोना’ को जल्द भगाना है

मोनिका शर्मा
मुंबई(महाराष्ट्र)
*****************************************************************
आया है भयंकर दौर,
फैली है यह बीमारी
जकड़ में जिसकी है पूरा विश्व,
कहलाए वो ‘महामारी।’

‘कोरोना’ है यह बीमारी,
जिसने फैलाया है अपना जहर,
चिंतित है पूरा विश्व,
फैला है चारों ओर कहर।

पीड़ित है मानव जाति,
संकट बहुत बड़ा आया है
बने हैं गुलाम आज फिर,
रोगी मन और काया है।

लड़ाई स्वतंत्रता की लड़ी थी जो,
स्वतंत्रता हुई थी हासिल सही
एकजुट शक्ति का परिणाम था वह,
अब भी डरकर होगा कुछ नहीं।

अपनी जान की बाजी लगा,
लड़ रहे पुलिस,डॉक्टर और नर्स
सभी का समर्थन और संयम चाहिए विश्व में,
आएगा बदलाव यदि करें अभी।

आओ सलामी दें उनको,
जो हमारी सलामती के लिए कष्ट सहें
गुलामी नहीं,रक्षा की योजना है यह,
कृपया कर अपने घर में ही रहें।

अस्वच्छता से नाता तोड़ो,
स्वच्छता के द्वार खोलो
‘हाय’,’हैलो’ नहीं,हाथ जोड़ो,
और नम्र निवेदन से ‘नमस्ते’ बोलो।

जूझ रही मानवता आज,
चलो स्वतंत्र कल बनाएं
लक्ष्मणरेखा ना लांघ कर,
‘मोदी मंत्र’ अपनाएं।

विश्व को फिर से जगाना है,
‘कोरोना’ को जल्द से जल्द भगाना है।
गाता हर नागरिक यही गाना है,
‘कोरोना’ को जल्द भगाना है॥

परिचय-मोनिका शर्मा की जन्म तिथि १४ मई २००४ तथा जन्म स्थान राजस्थान हैl इनका निवास नवी मुंबई में हैl यह फिलहाल नवी मुंबई स्थित विद्यालय में अध्ययनरत है। उपलब्धि औरंगाबाद में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए फुटसाल खेल में प्रथम स्थान और हिंदी भाषण प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आना है। हिंदी-अंग्रेजी में कविता,कहानी और निबंध लिखने की शौकीन सुश्री शर्मा की मुख्य रुचि लेखन ही है।

Leave a Reply