कुल पृष्ठ दर्शन : 244

You are currently viewing नयन

नयन

शिवेन्द्र मिश्र ‘शिव’
लखीमपुर खीरी(उप्र)
*****************************************

नयन-नयन की जब हुई,आपस में टकरार।
उठा ज्वार उर उदधि में,फूट पडे़ उद्गार॥

नयन नशीले मद भरे,लब ज्यों सुर्ख पलाश।
कंचन काया पर चढ़ा,यौवन का मधुमास॥

नयन-नयन में हो गई,पिय की पिय से बात।
तन-मन पुलकित हो उठा,मचल गये जज्बात॥

नयनों में उलझे नयन,उर खो बैठा होश।
मचल उठे जज्बात फिर,यह यौवन का दोष॥

अधर-अधर पर जब धरे,मिटी अधर की प्यास।
नयन-नयन में खो गये,हुआ अज़ब अहसास॥

परिचय- शिवेन्द्र मिश्र का साहित्यिक उपनाम ‘शिव’ है। १० अप्रैल १९८९ को सीतापुर(उप्र)में जन्मे शिवेन्द्र मिश्र का स्थाई व वर्तमान बसेरा मैगलगंज (खीरी,उप्र)में है। इन्हें हिन्दी व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है। जिला-लखीमपुर खीरी निवासी शिवेन्द्र मिश्र ने परास्नातक (हिन्दी व अंग्रेजी साहित्य) तथा शिक्षा निष्णात् (एम.एड.)की पढ़ाई की है,इसलिए कार्यक्षेत्र-अध्यापक(निजी विद्यालय)का है। आपकी लेखन विधा-मुक्तक,दोहा व कुंडलिया है। इनकी रचनाएँ ५ सांझा संकलन(काव्य दर्पण,ज्ञान का प्रतीक व नई काव्यधारा आदि) में प्रकाशित हुई है। इसी तरह दैनिक समाचार पत्र व विभिन्न पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हैं। प्राप्त सम्मान-पुरस्कार देखें तो विशिष्ट रचना सम्मान,श्रेष्ठ दोहाकार सम्मान विशेष रुप से मिले हैं। श्री मिश्र की लेखनी का उद्देश्य-हिंदी भाषा की सेवा करना है। आप पसंदीदा हिन्दी लेखक कुंडलियाकार श्री ठकुरैला व कुमार विश्वास को मानते हैं,जबकि कई श्रेष्ठ रचनाकारों को पढ़ कर सीखने का प्रयास करते हैं। विशेषज्ञता-दोहा और कुंडलिया केA अल्प ज्ञान की है। देश और हिंदी भाषा के प्रति विचार (दोहा)-
‘हिन्दी मानस में बसी,हिन्दी से ही मान।
हिन्दी भाषा प्रेम की,हिन्दी से पहचान॥’

Leave a Reply