हमको भी अधिकार चाहिए
ओम अग्रवाल ‘बबुआ’ मुंबई(महाराष्ट्र) ****************************************************************** प्यार मुहब्बत भाईचारा,हमें आपका प्यार चाहिए, सम्मान सहित जीवन जीने का,हमको भी अधिकार चाहिए। घर के बड़े-बुजुर्गों ने तो,हम पर जीवन वारा है, अपनी हर चाहत को जिसने,मेरी खातिर मारा है। आज शिथिल काया है उनको,नेह भरा संसार चाहिए, सम्मान सहित जीवन जीने का,हमको भी अधिकार चाहिए॥ दीन-दुखी निबलों-विकलों की,नित्य … Read more