हैसियत

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ********************************************************************** हैसियत बनानी है अगर तुझको, तो रहना औकात में सदा के लिए। देखता है खुदा,वालिद भी तो है तेरा, रोकेगा कौन तुझे हासिल-ए-मंजिल के लिए। हैसियत बनानी है…ll अपने दिल को बना माफिक पहले, फिर मुकम्मल जतन तू कर इसके। होती हर एक रहगुजर की डगर, चाहत-ए-हयात् की … Read more

भारत वर्ष है सबसे न्यारा

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ********************************************************************** भारत वर्ष है सबसे न्यारा, सबसे प्यारा देश हमारा। कोई नहीं इस जैसा जग में, सारी दुनिया से है प्यारा। भारत वर्ष है…॥ पूरब से सूरज उगता है, पश्चिम में जाकर ढलता है। हिमालय पर्वत शीश है इसका, चरणों में सागर रहता है। सुबह शाम की छटा से … Read more

इक्कीसवीं सदी का बीसवां वर्ष

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ********************************************************************** इक्कीसवीं सदी का नया वर्ष बीसवां, सदियों बाद भी न ऐसा मेल मिलेगा। इसी सदी का वर्ष बीता उन्नीसवां, कहाँ जिन्दगी में अब वो वर्ष दिखेगा। नये वर्ष में अब रहें ये यहीं, बहारें न जाएं यहां से कहीं। फिजाँ इन बहारों की अब रहे यहीं, खिजाँ कोई … Read more

मस्ती सब खूब करेंगे

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ********************************************************************** ‘बड़े दिन की छुट्टी’ स्पर्धा  विशेष……… बड़े दिनों की छुट्टी, छुट्टी बड़े दिनों की। मस्ती सब खूब करेंगे, सब मस्ती खूब करेंगे। मिल के सारे बच्चे,नाचेंगे,गायेंगे, छुट्टी बड़े दिनों की मिल के मनायेंगे। दादा-दादी को लाओ, नाना-नानी बुलाओ। सांता क्लाज भी आया, झोला भर केक लाया। आओ,आओ सभी … Read more

माटी प्रेम

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ********************************************************************** कहो बहारों से आयीं हैं तो ठहर जाएंं, नजारे और वो फिजाएं चमन में बिखराएं। कहो बहारों से…ll है मेरे देश की माटी में सौंधी-सी खुशबू, इसी की प्यार-सी खुशबू से दिल को महकाएं। कहो बहारों से…ll हिन्दुस्तां के हर इक गाँव और शहर सारे, इसी की बू-ए-प्रेम … Read more

गगन

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ********************************************************************** सितारों ने महफिल सजाई गगन पर, रहा चाँद तन्हा सदा ही गगन पर। बने बादलों के भी मंजर कई, मगर तन्हा सूरज भी रहा गगन पर। सदा चाँद देता है शीतल छटा, बनी अग्नि सूरज से ही तो गगन पर। बना चाँद खूबसूरती का निशां, दिखी सूर्य शक्ति … Read more

जंग-ए-हयात

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ********************************************************************** कोई न मुकाबिल तुम्हारे,मगर तुम कम न कभी आँकना, सबके जुदा फन हैं,फनकार हो तुम,खुद को तभी आँकना। कोई न मुकाबिल… सबकी जुदा होती है रहगुजर ये,सबके अलग रास्ते, करता मशक्कत है हर कोई इसमें,जीने के वास्ते। उठाया हो जिसने भी जज्बों का बीड़ा,उसे वज्न से जांचना, सबके … Read more

संतुष्टि

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ********************************************************************** सबसे अच्छी,सबसे सस्ती,है मन की संतुष्टि ही, मन में रहती पर न मिलती,कभी किसी को संतुष्टि। सुखों की जननी,दुखों की हरनी है जग में संतुष्टि ही, मिल के भी जो कभी न मिलती ऐसी भी है संतुष्टि। बेचैनी की सौतेली बहना,मन में रहती संतुष्टि ही, त्याग भाव को … Read more

भविष्य हो विश्व के तुम ही

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ********************************************************************** विश्व बाल दिवस स्पर्धा विशेष……….. ओ लाल,मेरे लाल,सारे जग के बाल-गोपाल, रखना,तुम ही,मानवता को सम्भाल। ओ लाल…॥ भविष्य हो विश्व के तुम ही,मानवता के रखवाले, मिटने कभी न देना-२,मानवता के ये नाले। सदा ही सिंचित रखना,मानवता की जड़ों को, मानवता से ही दैत्यिक मिटाना बीहड़ों को। ओ लाल,मेरे … Read more

राम नाम की महिमा

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ********************************************************************** राम नाम जप रे मनां,राम नाम ले जाप। तर जायेगा तेरा जीवन,राम धन मन में रख। जग जीत ले राम नाम तू जप के, मिटा ले विघ्न राम नाम के तप से। सबल,सहज,सजग,सरल,दिन रैन, राम नाम दे हर सुख और चैन। राम नाम की वाणी से, मिट जाते … Read more