प्रियतम किधर गए!
डॉ. अलका पाण्डेयमुम्बई(महाराष्ट्र)****************************************** प्रियतम किधर गए,सखी मुझे बतलाओ…प्रियतम किधर गए। सूने मन में आग लगा कर,नैनों से बिरहा बरसा करअधरों को मेरे तरसा कर,साँसों को मेरी महका कर।ख़ुद वन वन भटके,सखी मुझे बतलाओ…प्रियतम किधर गए। खेल खेल में जिया चुराया,स्वयं हार कर मुझे जितायातरसें पल पल मेरी ख़ातिर,मुझे प्रतीक्षा में तरसाया।कोई तो समझाए,सखी मुझे बतलाओ…प्रियतम … Read more