नवप्रभात आएगा
डॉ. गायत्री शर्मा’प्रीत’कोरबा(छत्तीसगढ़)******************************************* निशी के बंधन को तोड़ नवप्रभात आयेगा।सूर्य की लालिमा से अब यह निखर जायेगा॥ पेड़ों पर कुछ नई अब कोपलें खिल जायेंगीं,कलियां फूल बनकर एक नया गीत गायेगीं।भंवरा भी आकर अब प्रभाती गीत गायेगा,निशी के बंधन… रूप की सरिता वसुंधरा भी अब बहायेंगी,आँचल में खुशियां लिये यह कुछ गुनगुनायेगी।सूरज नव प्रकाश बन … Read more