मानव और ‘कोरोना’
हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ********************************************************************** क्यूँँ मानव का संहार हुआ,दानव-सा अत्याचार किया, ‘कोरोना’ विषाणु ने आकर,क्यूँ मानव पर ही वार किया। क्यूँ मानव… सब चौक-चौराहे सूने हैं,शहरो गाँवों में वीरानी है, रस्तों-गलियों की रौनक पर,इसकी दहशत ने वार किया। क्यूँ मानव… साँसों से जाकर जिस्मों में,रोकी साँसें ही जिस्मों की, इक जिस्म से … Read more