कुल पृष्ठ दर्शन : 208

You are currently viewing चटाई धूल वीरों ने तुझे

चटाई धूल वीरों ने तुझे

डीजेंद्र कुर्रे ‘कोहिनूर’ 
बलौदा बाजार(छत्तीसगढ़)
********************************************************************

अरे चीनी अरे पाकी,हमें तुम क्यों उकसाते हो,
सिंह सोए हुए हैं जो,उन्हें क्योंकर जगाते हो।
श्वान की मौत मरते हो,हिन्द की सीमा में आकर-
समझ आती नहीं तुमको,सदा ही हार जाते हो॥

तेरी बंदूक में है जितना,जोर अपनी भी लाठी में,
बनाता शेर बेटों को,उर्वर हिन्द माटी में।
अगर चाहें तुझे रे चाइना,पल में मसल देंगे-
चटाई धूल वीरों ने,तुझे गलवान घाटी में॥

परिचय-डीजेंद्र कुर्रे का निवास पीपरभौना बलौदाबाजार(छत्तीसगढ़) में है। इनका साहित्यिक उपनाम ‘कोहिनूर’ है। जन्मतारीख ५ सितम्बर १९८४ एवं जन्म स्थान भटगांव (छत्तीसगढ़) है। श्री कुर्रे की शिक्षा बीएससी (जीवविज्ञान) एवं एम.ए.(संस्कृत,समाजशास्त्र, हिंदी साहित्य)है। कार्यक्षेत्र में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। आपकी लेखन विधा कविता,गीत, कहानी,मुक्तक,ग़ज़ल आदि है। सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत योग,कराटे एवं कई साहित्यिक संस्थाओं में भी पदाधिकारी हैं। डीजेंद्र कुर्रे की रचनाएँ काव्य संग्रह एवं कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित है। विशेष उपलब्धि कोटा(राजस्थान) में द्वितीय स्थान पाना तथा युवा कलमकार की खोज मंच से भी सम्मानित होना है। इनके लेखन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियां,आडंबर,गरीबी,नशा पान, अशिक्षा आदि से समाज को रूबरू कराकर जागृत करना है।

Leave a Reply