कुल पृष्ठ दर्शन : 239

You are currently viewing आओ आज़ादी अमृत महोत्सव मनाएँ

आओ आज़ादी अमृत महोत्सव मनाएँ

आशा जाकड़ ‘ मंजरी’
इन्दौर(मध्यप्रदेश)
***********************************************

गणतंत्र दिवस विशेष….

आओ आज़ादी-अमृत महोत्सव मनाएँ।
भारत की महिमा का हम गुणगान कराएँ॥

आजादी के पीछे छिपी है,वीरों की कुर्बानी,
कण-कण बोल रहा आजाद भगत की जवानी।
वीरों की कुर्बानियों को हम शीश झुकाएँ,
भारत की महिमा का हम गुणगान कराएँ॥

खौल रहा लहू रगों में हम आर्यों की संतान,
बोल रहा इतिहास हमारा,थे वे पुत्र महान।
श्रद्धांजलि देकर शहीदों को सम्मान दिलाएँ,
भारत की महिमा का हम गुणगान कराएँ॥

गंगा की पावन धारा,नदियों का संगम प्यारा,
कश्मीर केसर महके,दक्षिण में चंदन न्यारा।
प्रकृति की अनुपम महिमा सबको दर्शाएँ,
भारत की महिमा का हम गुणगान कराएँ॥

कश्मीर में आतंकवादियों ने खूब रक्त बहाया,
३७९ खत्म हुआ,अब खुशियों का मौसम आया।
कश्मीर में हम अपना तिरंगा झंडा फहराएँ,
भारत की महिमा का हम गुणगान कराएँ॥

शोषण का नाश,हो आध्यात्मिकता का विकास,
भ्रातृत्व भावना सर्वत्र फैले,मानव प्रेम का प्रकाश।
नूतन स्फूर्ति से राष्ट्र की नवज्योति जलाएँ,
भारत की महिमा का हम गुणगान कराएँ॥

Leave a Reply