Total Views :124

You are currently viewing इंसान और भगवान

इंसान और भगवान

डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती
बिलासपुर (छतीसगढ़)
*************************************************

कुछ लोग कहलाते स्वयं को भगवान,
कभी उनमें भी छुपा होता है एक शैतान
यह बन जाना बड़ी बात नहीं है, शैतान या भगवान,
बनना बहुत ही कठिन है एक चरित्रवान इंसान।

क्या शैतान और क्या भगवान ये हमारे कर्मों पर है आधार,
पर एक भला इंसान बनने में मनुष्य क्यों है लाचार
शैतान की बदनीयत हमें क्यों भाती है,
भगवान के आदर्श मूल्यों पर से क्यों भटकाती है ?

दोष क्यों किसी के सर मढ़ें, हमीं ने खुद बिगाड़ा है,
इंसान होकर भी हमीं ने इंसान को दुश्मन बनाया है
अरे क्या ही हमारा खो जाता, गर थोड़ी ईर्ष्या कम की होती,
किसी दुखी की झोली अपने प्यार से भर दी होती।

स्वयं के लिए सब कुछ पा लेना ही क्या सफलता कहलाएगी,
दीन दु:खी के सहायता से क्या ये दुगुनी नहीं हो जाएगी
जीवन में शिक्षा एवं ज्ञान ये बहुत जरुरी है,
अज्ञानता से इंसानियत खो देना हो जाती मज़बूरी है।

इंसानियत के बलबूते पर मनुष्य जीवन चलता है,
इंसानियत के बल पर ही मनुष्य इंसान से भगवान बनता है।
ऐ मनुष्य कुछ ऐसा कर बन जा एक भला इंसान,
दर-दर ठोकरों की जरुरत नहीं, सभी जगह पाएगा तू भगवान॥

परिचय- शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राध्यापक (अंग्रेजी) के रूप में कार्यरत डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती वर्तमान में छतीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में निवासरत हैं। आपने प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर एवं माध्यमिक शिक्षा भोपाल से प्राप्त की है। भोपाल से ही स्नातक और रायपुर से स्नातकोत्तर करके गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (बिलासपुर) से पीएच-डी. की उपाधि पाई है। अंग्रेजी साहित्य में लिखने वाले भारतीय लेखकों पर डाॅ. चक्रवर्ती ने विशेष रूप से शोध पत्र लिखे व अध्ययन किया है। २०१५ से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (बिलासपुर) में अनुसंधान पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत हैं। ४ शोधकर्ता इनके मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। करीब ३४ वर्ष से शिक्षा कार्य से जुडी डॉ. चक्रवर्ती के शोध-पत्र (अनेक विषय) एवं लेख अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय पत्रिकाओं और पुस्तकों में प्रकाशित हुए हैं। आपकी रुचि का क्षेत्र-हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला में कविता लेखन, पाठ, लघु कहानी लेखन, मूल उद्धरण लिखना, कहानी सुनाना है। विविध कलाओं में पारंगत डॉ. चक्रवर्ती शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कई संस्थाओं में सक्रिय सदस्य हैं तो सामाजिक गतिविधियों के लिए रोटरी इंटरनेशनल आदि में सक्रिय सदस्य हैं।

Leave a Reply