कुल पृष्ठ दर्शन : 193

You are currently viewing गुनगुनी धूप-सी खुशियाँ

गुनगुनी धूप-सी खुशियाँ

वाणी वर्मा कर्ण
मोरंग(बिराट नगर)
******************************

सुबह की गुनगुनी धूप-सी,
खुशियाँ
देती है दस्तक,
कभी-कभी हमें
क्यों नहीं रुक जाता ये पल,
सदा के लिए
यही कहीं,
हमारे आस-पास।

चंद लम्हों का ये जीवन,
कुछ जिम्मेदारियाँ
तो कुछ अवसर,
अक्सर खो जाते
बातों-बातों में,
आओ रोक लें इन पलों को
यही कहीं,
हमारे आस-पास।

जो न हो अपनों का साथ,
कैसे कटे जीवन
जी लें इन पलों को भरपूर,
जितने भी पल हों पास
फिर भी मन कहे,
ये पल न बीते,रहें
यही कहीं,
हमारे आस-पास।

कुछ भी नहीं शाश्वत,
इस जहां में
पल-पल बदलता पल,
कहता जाए
बस साथ चलो मेरे,
खुशियाँ मिलेंगी तुम्हें।
यही कहीं,
हमारे आस-पास॥

Leave a Reply