कुल पृष्ठ दर्शन : 24

You are currently viewing दिवाली का दिवालियापन

दिवाली का दिवालियापन

डॉ. मुकेश ‘असीमित’
गंगापुर सिटी (राजस्थान)
********************************************

जगमग जीवन ज्योति (दीपावली विशेष)…

दिवाली आ रही है। वैसे दिवाली का क्रेज़ बच्चों में था। अब उन्हें पहनने के लिए नए कपड़े, फोड़ने के लिए पटाखे और चलाने के लिए फुलझड़ियाँ चाहिए। खाने के लिए दूध, मावे और चीनी की मिठाई चाहिए। अब तो दिवाली आते ही ग्रीन ट्रिब्यूनल वालों का रोना शुरू हो जाता है। वायु गुणवत्ता सूचकांक एकदम सेंसेक्स की तरह उछलने लगता है। सर्वोच्च न्यायालय हरकत में आ जाता है। पटाखे और फुलझड़ियाँ बेचारे गोदामों में घुटन में जीने को मजबूर हो रहे हैं। उधर आदमी सूचकांक के बढ़ने की सूचना के साथ ही घुटन महसूस करने लगता है। प्रदूषण का धुआँ ठंडे बस्ते में बैठ जाता है। अब दिवाली के एक महीने पहले और बाद तक जो भी प्रदूषण होगा, उसमें दोषारोपण पराली पर नहीं, वह जले या न जले, दोषारोपण तो पटाखों पर ही होगा। आम आदमी को कर श्रेणी में छूट नहीं मिलेगी, लेकिन बाजार में छूटों का पूरा पंडाल सजाया गया है। आप बिना कर की छूट के भी इन छूटों का लाभ लेकर दिखाइए। दिवाली पर छूटों की बौछार चारों तरफ गले फाड़-फाड़ कर चिल्ला रही है। कोई आपके घर में फ्रिज, टी.वी., वाशिंग मशीन, मोबाइल, ज्यूसर, मिक्सर सब बदलना चाहता है। दिवाली आएगी, तब आएगी, दिवाली की आड़ में दिवालियापन की दरकार बहुत पहले आ जाती है।
ऑफिसों में फाइल दबाए कर्मचारी राहत महसूस करते हैं। अब ‘दिवाली के बाद’ का बहाना सरपट दौड़ेगा,-“अब चक्कर लगाइए, साहब छुट्टी पर हैं… यार, आप दिवाली बाद आइए… इतनी सारी पेंडिंग लीव पड़ी है, साहब भी क्या करें… लेप्स हो जाएँगी। एनकैश करने साहब छुट्टियाँ बिताने बाहर गए हैं। छोटे बाबूजी को भी बोनस मिला है, तो वे भी परिवार के साथ निकल गए हैं। अब आप भी दिवाली मनाइए इत्मीनान से। दिवाली बाद आना।
लेकिन बाबू जी, दिवाली मनाएंगे कैसे! अंधेरे में ? घर का कनेक्शन कट कर रखा है। बिजली के बिल में गड़बड़ी थी, सुधार करवाने के लिए फाइल लगवा रखी है। आज दो महीने हो गए।”
“लेकिन क्या करें साहब भी, उनकी भी तो दिवाली है, भाई…। सबको अपनी-अपनी दिवाली मनाने की पड़ी है।”
मजदूर को मजदूरी दिवाली के बाद मिलेगी। क्या करें सेठ जी, ५ दिन फैक्ट्री बंद रहेगी… उसकी भरपाई भी तो करनी है। फिर दिवाली सामने है, भला लक्ष्मी जी को ऐसे ही दूसरों के हाथों में कैसे जाने दें ? लक्ष्मी जी को हर किसी ऐरे-गैरे नत्थू के हाथ में कैसे पकड़ा दें, बताइए ?”
टी.वी. वाले और अखबार वाले नकली का रोना शुरू कर देते हैं। नकली मावे की धरपकड़ शुरू हो जाती है। “कहाँ है मावा… मावा कहीं नजर नहीं आता…बस अधिकारी की भी दिवाली अच्छी-खासी मनाने का ध्यान रखते हैं सब मावा बेचने वाले। फूड इंस्पेक्टर की दिवाली तो नकली मावा पकड़ने से मनती है।” अरे, जब देश में नकली नेता चल सकते हैं, नकली वादे चल सकते हैं, तो नकली मावा क्यों नहीं ? नकली मावे की धरोहर में कितनों का रोजगार है। देखो, तब न्यूज़ वालों को न्यूज़ मिलती है। रिकॉर्ड ब्रेकिंग न्यूज़, डिबेट होती है। नकली के साथ असली माल रखा जाता है… असली माल की कीमत एकदम बढ़ जाती है। नकली आम जनता के लिए और असली नेता व अधिकारियों के लिए… इस दिवाली सबको कुछ न कुछ देकर जाएगी… गरीब को बीमारी, तो अमीर की जेब भारी।
नकली होगा, तभी तो असली की पहचान होगी। लोग असली ढूंढने निकलेंगे, दीया-सलाई लेकर। असली के ४ गुना दाम देंगे। सोहन पपड़ी भी इतना कुछ झेलने के बावजूद भाव खा रही है। क्यों ?, क्योंकि उसका मुकाबला नकली मावे की मिठाई से है। क्या करें, गर्ग साहब! लाना तो हम देसी घी की शुद्ध मिठाई ही चाहते थे इस बार, लेकिन क्या करें ? आपको तो पता ही है… देसी घी के नाम पर क्या गड़बड़झाला हो रहा है… इसलिए सबसे सुरक्षित है सोहन पपड़ी। वरना सोहन पपड़ी की हालत तो आप जानते ही हैं। सरकारी अस्पतालों से भी बदतर है। घर में एक बार आ जाए तो ऐसे पड़े रहते हैं जैसे सरकारी अस्पताल के पुराने बिस्तर। सोहन पपड़ी हमें बताती है कि जो आज तुम्हारे पास है, कल किसी और के पास होगा। परसों किसी और के पास हो सकता है। घूम-घूमकर तुम्हारे पास ही आ जाए, यही जीवन चक्र है। दिवाली मुझे भी मनानी है, कैसे मनाऊँ ? कई लोगों को उधार दे रखा है। मांगने जाता हूँ तो उनकी शक्ल मुझे घूरने लगती है। कहते हैं, “तुम्हें औकात नहीं है यार, दिवाली सर पर है। देखो, दिवाली के बाद यार, आप तो जानते हैं, लक्ष्मी दीवाली पर बाहर नहीं जाने देती।”
मैंने कहा,-“भाई, हम भी दिवाली मना लेते, यार अपना ही तो मांग रहे हैं। तुम्हारे भाग्य की लक्ष्मी थोड़े ही मांग रहे हैं।”

दिवाली का असली मजा तो दिवाली के बाद ही है। डम्प माल सस्ते में मिल जाता है। दिवाली की बची-खुची मिठाई सस्ते में मिल जाती है। जले हुए पटाखे और फूलझड़ियाँ भी अगर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा रखी हो, तो दिवाली के बाद ही फोड़ोगे ना ? अब रोज-रोज दिवाली नहीं होती। फिर एक दिन आँसुओं का रोना- जब जेब में पैसा हो तब मना लो दिवाली, जेब खाली तो काहे की दिवाली…?