Total Views :294

You are currently viewing पुस्तक ‘उम्मीदों का पहला कदम’ विमोचित

पुस्तक ‘उम्मीदों का पहला कदम’ विमोचित

इंदौर (मप्र)।

श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति में डॉ. विद्यावती पाराशर की २ पुस्तकों का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ख्यात कवि कृष्णकांत निलोसे ने लेखिका डॉ. पाराशर के काव्य संग्रह ‘उम्मीदों का पहला कदम’ एवं लघुकथा संग्रह ‘मायके की आस’ का विमोचन किया। कार्यक्रम में श्री निलोसे ने कहा कि यह काव्य संग्रह जीवन के सतरंगी अनुभवों का संकलन है। डॉ. पाराशर ने कहा कि रचनाओं में मैंने समाज के विभिन्न मुद्दों को उठाने का प्रयास किया है। अध्यक्षता साहित्यकार सूर्यकांत नागर ने की। कृति पर लेखिका पद्मा राजेंद्र ने कहा कि कविता में वह शक्ति होती है कि, वो मन की ऋतु बदल देती है।

Leave a Reply