Total Views :214

You are currently viewing मन बंजारा

मन बंजारा

तारा प्रजापत ‘प्रीत’
रातानाड़ा(राजस्थान) 
******************************************

असीमित सागर से मन की,
अविरल आशाओं की धारा।

तेरी अमृत वाणी सुनकर,
मीठा हुआ है समंदर खारा।

विशाल नभ,व्यापक धरा है,
बाँहों में मेरे ब्रह्मांड है सारा।

देकर सुंदर स्वप्न्न नयन को,
तुमने मेरा जीवन सँवारा।

जीत के तेरे मन को प्रियतम,
तुम पर अपना तन मन हारा।

तुम मिले तो,यूँ लगा मुझको,
मिल गया जैसे कोई किनारा।

‘प्रीत’ के पथ पर चलते-चलते,
विश्राम पा गया,मन बंजारा॥

परिचय– श्रीमती तारा प्रजापत का उपनाम ‘प्रीत’ है।आपका नाता राज्य राजस्थान के जोधपुर स्थित रातानाड़ा स्थित गायत्री विहार से है। जन्मतिथि १ जून १९५७ और जन्म स्थान-बीकानेर (राज.) ही है। स्नातक(बी.ए.) तक शिक्षित प्रीत का कार्यक्षेत्र-गृहस्थी है। कई पत्रिकाओं और दो पुस्तकों में भी आपकी रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं,तो अन्य माध्यमों में भी प्रसारित हैं। आपके लेखन का उद्देश्य पसंद का आम करना है। लेखन विधा में कविता,हाइकु,मुक्तक,ग़ज़ल रचती हैं। आपकी विशेष उपलब्धि-आकाशवाणी पर कविताओं का प्रसारण होना है।

Leave a Reply