भोपाल (मप्र)।
साहित्यिक संस्था प्रभात साहित्य परिषद (भोपाल) ने शनिवार की शाम हिन्दी भवन के नरेश मेहता कक्ष में मरहूम सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार शफ़क़ तनवीर की स्मृति में मुशायरे का आयोजन किया। कार्यक्रम रामकिशोर रवि की अध्यक्षता, प्रसिद्ध शायर जिया फ़ारुकी के मुख्य आतिथ्य एवं शायरा खालिदा सुल्ताना के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
इस कार्यक्रम में सारस्वत अतिथि शोएब रहे। शहर और प्रदेश की नामी-गिरामी साहित्यिक हस्तियों ने इसमें शिरकत की। आरम्भ में संस्था के संस्थापक रमेश नंद ने आयोजन की जानकारी दी। अतिथियों के सम्मान के बाद मुशायरा शुरु हुआ, जो देर रात तक चला। इस अवसर पर मो. हुसैन एहसन साहिब और शाहिद समर को शफ़क़ तनवीर स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। शायरों ने एक से बढ़कर एक कलाम तरन्नुम में पेश किए और समां बांध दिया। संचालन प्रादेशिक महासचिव अनिल शर्मा ‘मयंक’ ने किया।