एम.एल. नत्थानी
रायपुर(छत्तीसगढ़)
***************************************
रंग और हम(होली स्पर्धा विशेष )….
फूलों ने मुस्कराते कहा,
मेरे रंगों से होली खेलो
लाल गुलाबी पीत हरा,
लिए ही कुंजन में चलो।
फूलों ने इस बार होली,
फूलों से खेलने ठानी है
मोर मृदंगी अठखेलियों
का कोई नहीं सानी है।
रंगों की रंगत बिखेरती,
सी ये रंगों की रंगरेली है
प्रकृति प्रिय होली संग,
ये फूलों की अठखेली है॥