कुल पृष्ठ दर्शन : 4

‘रेडियो पर हिंदी पत्रकारिता:विविध आयाम’ पर आज वार्ता


दिल्ली। हिंदी पत्रकारिता के २००वें वर्ष के सुअवसर पर आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह–२०२५’ के अंतर्गत ‘रेडियो पर हिंदी पत्रकारिता:विविध आयाम’ विषय पर विशेष विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन ८ जून को होगा। इसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, पूर्व उप निदेशक (भारतीय सूचना सेवा) और रेडियो के क्षेत्र में ४ दशक के अनुभवी विनय राज तिवारी आमंत्रित हैं।
   कार्यक्रम की मुख्य संयोजक एवं संस्थापक-निदेशक (न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन)श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला ने बताया कि रविवार की शाम ५ बजे यह वार्ता होगी। प्रतिष्ठित संस्थाओं और पत्रिकाओं के सहयोग से आयोजित इस वार्ता में वार्ताकार की भूमिका वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डॉ. शैलेश शुक्ला निभाएंगे।
फाउंडेशन के मप्र समन्वयक अजय जैन ‘विकल्प’ ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता, रेडियो जगत और सामाजिक विज्ञान से जुड़े सभी विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, पत्रकारों और भाषाप्रेमियों से इसमें सहभागी बनने का आग्रह है। आधिकारिक कड़ी (https://tiny url.com/IHJM2025Deta kilsLinksQRCodes) उपलब्ध है। 
=≠=≠=====