कुल पृष्ठ दर्शन : 11

You are currently viewing शिलांग में लेखक डॉ. ‘भारतीय’ सम्मानित
Oplus_16908288

शिलांग में लेखक डॉ. ‘भारतीय’ सम्मानित

बद्दी (हिप्र)।

मेघालय की राजधानी शिलांग में हिंदी भाषा के संवर्धन के लिए पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी के तत्वावधान में १ जून तक ‘लेखक मिलन शिविर’ आयोजित किया गया। इसमें लेखक डॉ. प्रताप मोहन ‘भारतीय’ को अकादमी ने
डॉ. महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान से सम्मानित किया।
आयोजन में ११० साहित्यकारों ने भाग लिया। अन्य साहित्यकारों को भी अतिथियों ने सम्मानित किया। हिंदी के विकास हेतु हमेशा प्रयासरत डॉ. ‘भारतीय’ को सम्मान
मुख्य अतिथि प्रो. स्ट्रीमलेट डकार व मेघालय के राज्यपाल के सचिव डॉ. बी.डी. तिवारी ने दिया। इस अवसर पर हुए कवि सम्मेलन में ‘भारतीय’ ने अपनी व्यंग्य रचनाओं की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।